हजारीबाग : मारवाड़ी पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन कल अपराह्न 12 बजे से नमन विद्या स्कूल के सामने “हीरा फार्म हाउस” में किया जाएगा। इसमें बतौर विशिष्ट अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय उपस्थित रहेंगी। लोगों की सुविधा हेतु एक मिनी बस को भी यातायात के लिए रखा गया है जो सुबह 11 बजे एवं 12 बजे रानी सती मंदिर, मालवीय मार्ग से खुल कर बड़ा बाजार जैन मंदिर होते हुए हीरा फार्म हाउस के लिए प्रस्थान करेंगी।
यह सुविधा मिलन समारोह में उपस्थित होने के लिए दी गयी है। इस पारिवारिक मिलन समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र नारी शक्ति की प्रकाष्ठा का पाठ पढ़ाने वाली उपस्थित महिलाओं के साथ साथ वहां के शुद्ध भोजन व्यवस्था के साथ रहेंगी। बताते चलें कि इस तरह का आयोजन पहली बार मारवाड़ी समाज के द्वारा किया जा रहा है, ताकि सभी एकजुट हो, आपस का सौहार्द बढ़े और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा होकर एक दूसरे का परिचय भी प्राप्त कर सकें।
ये भी देखिए….