रांची : सरकार गिराने को लेकर विधायक खरीद फरोख्त मामले में आज ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ऊर्फ अनुप सिंह हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। वे कुछ देर पहले ही ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की। वे गाड़ी से उतरे और सीधा ईडी कार्यालय के भीतर चले गए। बताते चलें कि शुक्रवार को विधानसभा में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ईडी को सहयोग करने की बात कही थी।
16 दिसंबर को ईडी ने भेजा था समन
बताते चलें कि ईडी की ओर से विधायक अनुप सिंह को 16 दिसंबर को हाजिर होने का समन जारी किया गया था। इस नोटिस में उन्हें 24 तारीख को रांची जोनल ऑफिस आने को कहा था। बीते नौ नवंबर को ईडी ने विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में जांच के लिए एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले में कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, विल्सन कोनगाड़ी और राजेश कच्छप को अभियुक्त बनाया गया है।
जयमंगल सिंह ने दर्ज कराया था जीरो एफआईआर
बताते चलें कि जयमंगल सिंह की ओर से अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराया गया था। इस एफआईआर में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विल्सन कोनगाड़ी ने उन्हें पैसे का लालच देकर सरकार गिराने की बात कही थी। जिसके बाद ईडी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।