हजारीबाग : गुरुकुल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर व शिक्षाविद जेपी जैन की उपस्थिति में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह के साथ-साथ बच्चों के बीच मेडल और पुरस्कार का वितरण भी किया गया. इस दौरान एकीकृत बिहार की प्रथम स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी का पुस्तक विमोचन महानगर कांग्रेस कमेटी के युवा नेता मनोज नारायण भगत के हाथों से किया गया. इसमें शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ भैया असीम कुमार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के भूगोल शास्त्र के विभागाध्यक्ष भैया अनुपम सहाय, नीरज कुमार समेत सरस्वती देवी के वंशज उपस्थित थे. मौके पर मनोज नारायण भगत ने स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी के बारे में कहा कि इतिहास के पन्नों में इसकी जीवनी है. जेपीएससी परीक्षा में इससे संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. यह हम हजारीबाग वासियों के लिए काफी गर्व का विषय है कि सरस्वती देवी इसी कांग्रेस ऑफिस रोड की रहने वाली महिला थी, जो आज पूरे देश में इनका नाम का परचम है. उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर महात्मा गांधी, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल गफ्फार साहब और तमाम स्वतंत्रता सेनानी का आगमन कांग्रेस ऑफिस रोड में हुआ. यह सभी महान विभूतियां यहां विराम भी कर चुके हैं. इन सारी बातों का जिक्र इस किताब में है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कुमार दांगी और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
Trending
- 23 को शाम पांच बजे तक आ जाएगा विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम
- पलामू में 96 राउंड में होगी मतगणना, सबसे ज्यादा 20 राउंड डालटनगंज में
- झारखंड में किसके सिर पर सजेगा ताज, फैसला 23 काे, एनडीए और आईएनडीआईए में उत्साह
- बलरामपुर: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 1.05 लाख का जुर्माना
- सामरी में जय शकुंतला वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा हिंडाल्को के सहयोग से 30 नवंबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
- मतगणना 23 को, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतो की गिनती
- शख्सियत : ‘डॉ प्रवीण कुमार’ हजारीबाग के ‘विलियम शेक्सपियर’
- रांची में 23 को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी, ट्रैफिक रूट में बदलाव