रांची : एचईसी के इंजीनियर पिछले 43 दिन से हड़ताल में हैं। उनकी मांग है कि वेतन का भुगतान हो साथ ही कई और मांगों के साथ वह आंदोलन पर हैं। अब एचईसी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। नई दिल्ली में गुरुवार को रांची सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में भाजपा नेता विनय जायसवाल की एचईसी की गंभीर समस्याओं को लेकर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे व भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी के साथ अलग-अलग बैठक हुई बैठक हुई। इस दौरान एचईसी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
यहां संजय सेठ ने कहा की एचईसी को सुचारू रूप से चलाया जाए, ताकि एचईसी का भविष्य अच्छा हो। इस पर भारी उद्योग मंत्री ने कहा की एचईसी को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। वहीं, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी ने कहा कि इसके भविष्य के लिए अच्छे पहल की ओर प्रयास किया जा रहा है। जा रही है, भाजपा नेता विनय जयसवाल ने बकाए वेतन को लेकर मांग किया कि जल्द से जल्द भुगतान किया जाए, सचिव ने कहा की स्टील के साथ-साथ अन्य जगहों से एचईसी के बकाया पैसे को दिलाने की बात की जा रही है, बकाया वेतन को लेकर कहा की जल्द ही वेतन भुगतान किया जाएगा। अगले सप्ताह एचईसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बृहद बैठक कर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा।