
बलरामपुर। जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे गरिमामय और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया जाएगा। जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान देश के लिए शहीद हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करेगी। वहीं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रशासन का दावा है कि इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह अनुशासन, भव्यता और जनभागीदारी का प्रतीक बनेगा।
ये भी पढ़िए…….
इलाज से परेशान पति बना हत्यारा, राजपुर में बीमारी के तनाव में पत्नी की हत्या, दो मासूम हुए बेसहारा
