रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सीएम सोरेन आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और ईडी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार को गिराने की कोशिश लगातार हो रही है। ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि एकतरफा कार्रवाई करेंगे तो हम विरोध करेंगे। अगर जांच सही होगी तो हम सहयोग करेंगे।
बता दें कि आज सत्ताधारी विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर अहम बैठक हुई। वही कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में ईडी ने साढ़े 9 घंटे से तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने सीएम से कई अहम सवाल किए। उनके आर्थिक स्त्रोत, संपत्ति के बारे में पूछा गया। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और कारोबारी प्रेम प्रकाश को लेकर भी सवाल हुए। जिसके जवाब में सोरेन ने कहा कि पंकज मिश्रा के अवैध खनन में शामिल होने की जानकारी मुझे नहीं थी। प्रेम प्रकाश पर उन्होंने कहा कि वो उसे नहीं जानते हैं।
सरकार गिराने की साजिश कर रही भाजपा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आप सभी का आभार कि आप यहां पहुंचे। भाजपा षड़यंत्र कर रही है। हमने यह राज्य लिया है इसे सजायेगा भी यहां का मूलवासी ही । यह राजनीतिक लड़ाई है, इसे जीतने का एक मात्र तरीका है सबका सहयोग। पूरे देश में चर्चा है कि सरकार बनने के तीसरे दिन से ही साजिश शुरू है।
बीजेपी अपने पुराने पापों का ठीकरा वर्तमान सरकार पर फोड़ रही हैं। इनका षड़यंत्र 20 सालों तक चला। डबल इंजन की सरकार का एक इंजन छत्तीसगढ़ की तरफ फेंक दिया गया। बाकी षड्यंत्रकारियों को भी उठा कर बाहर फेंक देंगे।
एकतरफा कार्रवाई हुई तो विरोध होगा- सीएम
सीएम ने कहा कि कल मैं जांच एजंसी के पास गया था। 8 घंटे तक सवाल जवाब किया। हमने पूछा कि यह दो साल में यह घोटाला हो सकता है क्या। उन्होंने कहा- हमने दो साल नहीं कहा। अगर आप ईमानदारी से काम करोगे तो सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। एक तरफा कार्य करेंगे तो विरोध करने की ताकत रखते हैं। हमें जांच एंजेसी से परहेज नहीं है। जांच एजेंसियों को यह जवाब देना चाहिए कि भाजपा शासित राज्य को छोड़कर कार्रवाई क्यों की जाती है। क्या वो दुध के धुले हैं ?
नेता देश छोड़कर नहीं भागते
झारखंड वीरों की धरती है, यहां के लोग स्वाभिमान के साथ जीते हैं । यहां के आदिवासी गरीब को आप दबाना चाहते हैं , इन्हें लगता है कि नेता देश छोड़कर भागने वाला है, नेता देश छोड़कर नहीं भागते व्यापारी भागते हैं। इनके षड्यंत्र को बेनकाब करना पड़ेगा। सरकार जिस तरह काम कर रही है विरोधियों को कुर्सी हिलती दिख रही है। इन्हें लगता है नेता को गिरफ्तार कर लेंगे तो कार्यकर्ता कमजोर हो जायेगा। जेएमएम ऐसे वक्त में और मजबूत होगा है। शिबू सोरेन पर कई आरोप लगाये गये लेकिन गुरूजी बेदाग निकले।
प्रेम प्रकाश को नहीं जानता, पूजा को विभाग संभालने कहा था, उगाही करने नहीं
ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन के मामले में कई सवाल किए। मुख्यमंत्री ने कहा, पंकज मिश्रा के अवैध खनन में शामिल होने की जानकारी मुझे नहीं थी। प्रेम प्रकाश से उनके रिश्ते पर ईडी ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें नहीं जानता। पूछताछ लगभग 9 घंटे 40 मिनट चली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आर्थिक स्त्रोत के कई सवाल किये गये। उनकी आमदनी और परिवार में कौन कितना कमाता है, इस संबंध में भी सवाल किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूजा सिंघल के संबंध में भी सवाल किए गए। सीएम सोरेन से पूछा गया पूजा सिंघल माइनिंग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी आपने दी उन पर गड़बड़ी के आरोप हैं। मुख्यमंत्री ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें विभाग चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उगाही करने के लिए नहीं भेजा गया था।