रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अवैध खनन सहित विभिन्न मामलों में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के लिए ईडी ने समन किया है। सीएम हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को ईडी के क्षेत्रिय कार्यालय रांची में पेश होने जा रहे हैं। यह संभावना जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तक ईडी के दफ्तर में पहुंच जाएंगे। लेकिन हेमंत सोरेन मीडिया को संबोधित करने के बाद अब ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं।
ईडी के दफ्तर में पहुंचे सीएम, साथ में बसंत सोरेन भी पहुंचे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास में मीडिया को संबोधन करने के बाद ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं। सीएम हेमंत सोरेन के साथ में उनके भाई विधायक बसंत सोरेन और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी मौजूद हैं।
ईडी कार्यालय के लिए निकले सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया को संबोधित करने के बाद ईडी कार्यालय के लिए निकल गए है। थोड़ी देर में हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय पहुंच जाएंगे। जिसके बाद उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने शुरू की प्रेस वार्ता
मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडियाकर्मियों को जानकारी दे रहे हैं। पहले से तय अनुसार हेमंत सोरेन मीडिया को संबोधित कर रहे हैं।
हेमंत सोरेन: लगता है राज्यपाल रमेश बैस ही राजनीति करा रहे हैं
मीडिया को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को लिया निशाने पर लिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि लगता है कि राज्यपाल रमेश बैस ही राजनीति करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल एटम बम फटने की बात करते हैं और इधर ईडी और आयकर की छापेमारी शुरू हो जाती है। राज्यपाल संवैधानिक पद पर रहते हुए भी षड्यंत्रकारी दल को संरक्षण दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री अपनी सफाई में ईडी को देंगे पत्र
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी सफाई में ईडी को देंगे पत्र। उन्होंने कहा कि वे इस पत्र को साथ लेकर जा रहे हैं।