
बलरामपुर। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बसंतपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा पर एक टाटा ट्रक से नारियल भूसी के भीतर छिपाकर ले जाया जा रहा 1198.460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर आज सोमवार को बताया कि, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बेंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ाई गई है।

इसी क्रम में दिनांक 28 दिसंबर की दरम्यानी रात थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सोनी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से राजस्थान की ओर एक टाटा ट्रक (क्रमांक RJ 32 GE 0960) में नारियल की भूसी लोड है, जिसके भीतर भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गवाहों के साथ धनवार बॉर्डर चेक पोस्ट पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक के डाले में नारियल भूसी के भीतर भूरे रंग के टेप से लिपटे 40 पैकेटों में कुल 1198.460 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 99 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त टाटा ट्रक, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है, को भी जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम 1. अम्रीश कुमार पिता संतलाल (23 वर्ष), निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली (उ.प्र.), 2. अम्बरीश कुमार पटेल पिता जगदेव प्रसाद पटेल (33 वर्ष), निवासी शाह मोहम्मद, पूर्व अप्या, थाना नगराम मोहनलालगंज, लखनऊ (उ.प्र.), 3. मनीष कुमार पिता रामभवन (20 वर्ष), निवासी मैनझर, थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी (उ.प्र.) बताए हैं। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं।

मामले में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 228/2025, धारा 20 (बी)(ii)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि, इस बड़ी कार्रवाई को नशे के अवैध नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़िए……..
