बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कालिकापुर में गुरुवार को वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दो अतिक्रमणकारियों के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष को शक था कि दूसरे ने उसकी शिकायत वन विभाग में की है। इसी बात को लेकर लाठी-डंडे चल गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र की टीम गुरुवार को रामचंद्रपुर थाना पुलिस के साथ ग्राम कालिकापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। सबसे पहले रूपलाल यादव का कब्जा हटाया गया। इसके बाद टीम जब दरोगा यादव के कब्जे पर कार्रवाई करने पहुंची, तो दरोगा यादव को शक हुआ कि उसकी शिकायत रूपलाल यादव ने ही वन विभाग में की है। इसी शक में दरोगा यादव ने रूपलाल और उसके परिजनों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

हमले में रूपलाल यादव, अनिल यादव, रामलाल यादव और सुशील यादव घायल हो गए। इनमें रूपलाल यादव और अनिल यादव को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि रामलाल यादव का बायां हाथ टूट गया। सुशील यादव को हल्की चोटें आई हैं। सभी को वन विभाग की टीम और पुलिस ने तत्काल रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद रूपलाल और अनिल यादव को बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी मनोज नौरंगे ने बताया कि, घायलों को एमएलसी के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए……
बिहार के राजनीतिक डीएनए की परीक्षा, राघोपुर से मोकामा तक हाई-प्रोफाइल मुकाबले

