बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार को कन्हर नदी में मछली पकड़ते समय डूबे युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। गुरुवार सुबह से DDRF की टीम नदी में लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। रामानुजगंज थाना प्रभारी, एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 14 निवासी काशी भुइयां (32 वर्ष) बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कन्हर एनीकट के पास मछली मारने गया था। उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह नदी में गिर गया। वार्ड क्रमांक 8 निवासी सोनू मांझी ने बताया कि तेज बहाव के कारण काशी कुछ ही क्षणों में पानी में बह गया और दिखाई नहीं दिया।

सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी। बुधवार को अंधेरा होने के कारण सर्च रोकना पड़ा था, लेकिन आज सुबह होते ही DDRF की टीम ने नदी में व्यापक खोजबीन शुरू की है। अब तक लगातार खोज जारी है, पर युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी लोगों से नदी किनारे सतर्क रहने और पानी में न उतरने की अपील कर रहे हैं।
कन्हर नदी की लहरें जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी ही खतरनाक भी हैं। काशी भुइयां की यह घटना एक गहरी चेतावनी है कि मछली मारने का जोखिम कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन ने नदी किनारे सुरक्षा बरतने की सख्त हिदायत दी है।
ये भी पढ़िए………..
कन्हर नदी में हादसा: मछली मारते समय युवक डूबकर लापता, अंधेरा छाने से थमा रेस्क्यू ऑपरेशन