बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय को बलरामपुर स्थानांतरित किए जाने की खबर ने शुक्रवार को नगर में हड़कंप मचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल सूचना में दावा किया गया कि डीईओ मनीराम यादव के मौखिक निर्देश पर कार्यालय को बलरामपुर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह खबर सामने आते ही नगरवासियों में आक्रोश फैल गया और लोग कार्यालय पहुंच गए।
नगर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा और डीईओ मनीराम यादव से मुलाकात की। इस दौरान रामानुजगंज एसडीएम आनंद राम नेताम और तहसीलदार मनोज पैकरा भी मौके पर मौजूद रहे।

मौके पर हुई बातचीत में एसडीएम आनंद राम नेताम ने कहा कि, ऐसे गुपचुप तरीके से किसी भी सरकारी कार्यालय को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। इसके लिए विधिवत आदेश की आवश्यकता होती है। यह स्थिति किसी के द्वारा फैलाई गई गलत जानकारी से उत्पन्न हुई है।
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए स्पष्ट किया कि, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज में ही लगता है। इसके स्थानांतरण या परिवर्तन का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। किसी के द्वारा गलतफहमी फैलाई गई थी। कार्यालय की शाखाएं पूर्ववत संचालित होती रहेंगी। रामानुजगंज में जो कर्मचारी बैठते थे, वे यहीं बैठेंगे और जो कलेक्ट्रेट शाखा में कार्यरत थे, वे वहीं कार्य करते रहेंगे।
डीईओ के इस बयान के बाद नगर में स्थिति सामान्य हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को जो स्थिति बनी, वह जानकारी की अस्पष्टता और संवाद की कमी के कारण उपजी। अब जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के आधिकारिक बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कार्यालय रामानुजगंज में ही रहेगा और पूर्ववत रूप से कार्य होता रहेगा।
ये भी पढ़िए………..
..जब मासूमों ने उम्मीद छोड़ दी, छत्तीसगढ़ में बढ़ती नाबालिग आत्महत्याएं बन रहीं समाज का आईना