बलरामपुर, विष्णु पांडेय। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गई है। बलरामपुर जिले के सभी देवी मंदिरों में आज सुबह से ही प्रथमं मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। रामानुजगंज के कन्हर नदी तट पर स्थित मां महामाया मंदिर और सात पहाड़ियों से घिरी श्री मालकेतु पर्वत पर विराजमान मां वैष्णो देवी पहाड़ी मंदिर में आज सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है।
नवरात्र पर दूसरे राज्यों से आते है श्रद्धालु

इधर, कन्हर नदी के तट पर स्थित मां महामाया मंदिर में आज शारदीय नवरात्र के प्रथमं दिवस मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करने भक्त सुबह से ही लाइन लगाकर मंदिर पहुंचे। सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। सरहदी क्षेत्र में बहती कन्हर नदी के तट पर स्थित मां महामाया मंदिर में नवरात्र पर झारखंड से बड़ी संख्या में भक्त अपनी मुरादे लेकर दर्शन करने आते है। भक्तों का कहना है, सच्ची मन से मांगी गई मुरादे मां पूरा करती है।
मालकेतु पर्वत पर विराजमान है मां वैष्णोदेवी
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सात पहाड़ियों से घिरी ऊंची श्री मालकेतु पर्वत पर विराजमान मां वैष्णोदेवी पहाड़ी माई मंदिर में आज नवरात्र को लेकर भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आज सुबह करीब 7 बजे से ही भक्त बड़ी संख्या में मां की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे है। मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है।
सन 2016 में हुई थी स्थापना
जानकारी अनुसार, सातों पहाड़ी से घिरी मां वैष्णोदेवी के मंदिर की स्थापना 16 अप्रैल 2014 में की गई थी। लेकिन यहां 2016 से भी कई वर्ष पूर्व से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे है। मंदिर के पुजारी पवन पांडेय ने बताया कि, जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ यहां आते है, मां उनकी मुरादे पूरी करतीं हैं। हर वर्ष नवरात्र में दूसरे राज्यों से भी भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचते है।
ये भी पढ़िए……..
Hazaribag : आज शाम शून्य डिग्री पर पहुंचेगा सूर्य, कल दिखेगा इक्वीनोक्स के सूर्योदय का अद्भुत नजारा