बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थिति भारत माता चौक के पास जिला कांग्रेस कमेटी ने आज गुरुवार को सहकारी समितियों में खाद की किल्लत एवं वनभूमि पट्टाधारी किसानों की गिरदावरी नहीं कराने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रामानुजगंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव, रामानुजगंज ब्लॉक अध्यक मधु गुप्ता, रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि, बलरामपुर जिले के सहकारी समितियों में खाद की भारी किल्लत होने के कारण किसानों को बाजार से सात से आठ गुना महंगे दाम पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसान कर्ज में डूबते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फसल बहुत अच्छी होने के कारण किसान लाचारी में बाजार से महंगे दरों पर खाद लेने पर मजबूर हो रहे हैं। बिचौलिए मजबूर किसानों का फायदा उठाते हुए उन्हें सात से आठ गुने महंगे दर पर यूरिया बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। वहीं इसके साथ साथ वन भूमि प्राप्त पट्टाधारी किसानों के फसल खेतों की गिरदावरी राजस्व कर्मचारियों के द्वारा नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा उन किसानों को बिचौलियों के पास अपने फसल कम दाम पर बेचना पड़ेगा।
वहीं, जिला अध्यक्ष केपी सिंहदेव ने क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नेताम पांच साल कार्यकाल बीत जाने के बाद किसानों को अपनी क्या उपलब्धता बता पाएंगे? मंत्री नेताम न किसानों को खाद दे पाए, न बीज दे पाए, न केसीसी दे पाए और न ही किसानों के हित में कोई काम कर पाए।
उन्होंने कहा कि उन्हें कृषि मंत्री से हटाकर आबकारी मंत्री बना देना चाहिए। ताकि जनता के बीच वो कह सके कि हम 365 दिन में 360 दिन लोगों को दारू बेचा है। कम से कम एक उपलब्धता तो होगी। बाकी कृषि मंत्रालय मंत्री नेताम के कार्यकाल में पूरी तरह फेल्योर साबित रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश में किसानों को खाद की भारी किल्लत होगी।
सरकार पर हमला करते हुए केपी सिंहदेव ने कहा कि, यह सरकार चाहती है कि, किसान खेती न करें, इसके बदले अदानी को पूरा खेत दे दिया जाए और बंधक के रूप में किसान खेती करे।
ये भी पढ़िए……..
भारत-नेपाल सीमा पर काठमांडू जेल से फरार बांग्लादेशी तस्कर पकड़ा गया