बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल में आज गुरुवार को युवा टीम सेवा रामानुजगंज एवं छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आज सुबह से लेकर शाम तक कुल 18 यूनिट रक्तदान हुआ।
आयोजनकर्ता विष्णु दित्य राज और आकाश तिवारी ने बताया कि, रक्तदान सिकलीन, थैलीसीमिया, ब्लूड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए आज यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हम लोगों से अपील करते है कि, जरूरतमंद लोगों के लिए जरूर रक्तदान करें।
सौ बिस्तर हॉस्पिटल के अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर शरदचंद्र गुप्ता ने बताया कि, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य सरकार रजत जयंती मना रही है। इसी के उपलक्ष्य में आज हमारे सौ बिस्तर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अभी तक 16 यूनिट रक्तदान किया गया है।
उन्होंने कहा रामानुजगंज के स्थानीय युवकों के द्वारा काफी बढ़ चढ़कर रक्तदान रक्तदान किया गया। लोगों से मेरी अपील है कि, जो भी लोग रक्तदान करना चाहते है अस्पताल में आकर संपर्क कर सकते है।
मौके पर विष्णु दित्य राज, आकाश तिवारी, कमलेश यादव, डब्लू गुप्ता, प्रिंस जायसवाल कुशाग्र दुबे, रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल के बीएमओ डॉ. महेश गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरदचंद्र गुप्ता, एमओ डॉ. सकिंदर गुप्ता एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए………