बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सागर मोती फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि, वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के साथ-साथ शासकीय एवं निजी स्कूलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, बीते 20 वर्षों से अनवरत रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सागर मोती फाउंडेशन के तत्वावधान में कराया जा रहा है। अग्रवाल ने नगर वासियों से शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित होने की अपील की है।
ये भी पढ़िए……….
सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामला: परिजनों ने झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग की