बलरामपुर। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए बलरामपुर पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ऊपर विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले 80 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बीते जनवरी माह से अबतक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 653 से अधिक वाहन चालकों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक प्रकरण में 10-10 हजार रुपए का चालानी कार्रवाई की गई। वहीं सभी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन के लिए प्रकरण परिवहन विभाग को भेजा गया था। जिसके बाद विभाग के द्वारा 80 वाहन चालकों का लाइसेंस अब तक निलंबन कर दिया गया है। बाकी शेष बचे मामलों पर कार्रवाई जारी है। वहीं अन्य राज्यों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने के लिए पत्राचार किया गया है।
यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने बताया कि, बीते वर्ष ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए सिर्फ नौ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया था। वहीं इस वर्ष जनवरी से मई माह तक 653 से अधिक मामलों में 80 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा चुके है। प्रत्येक मामले में 10-10 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई है। अन्य बचे शेष पर कार्रवाई जारी है।
आगे उन्होंने बताया कि, अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है। इसका उद्देश्य लोगों के बीच ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूकता लाना है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने लोगों से अपील की है कि, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, शराब सेवन करके वाहन न चलाएं, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं।
ये भी पढ़िए…….
रिजल्ट में कोडरमा पहला, पाकुड़ और जामताड़ा दूसरे और तीसरे स्थान पर, रांची का स्थान 21वां