बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। बलरामपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत मतदान की गति ठीक रही। जिले के सभी वार्डों शांतिपूर्ण ढंग से मतदान अब संपन्न हो गया है। जिले के सभी 75 वार्डों में मतदान प्रतिशत 79.85 प्रतिशत रहा।
नगरीय निकाय चुनाव 2025 अंतर्गत बलरामपुर जिले के डीपीआरओ के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि बलरामपुर जिले के कुल 75 वार्डों में कुल मतदान प्रतिशत 79.85 प्रतिशत रहा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह कुछ वार्डों में मतदान की गति धीमी रही लेकिन धीरे धीरे मतदान ने गति पकड़ ली।
रामानुजगंज नगर पालिका में 78.82 प्रतिशत, बलरामपुर नगर पालिका में 80.16 प्रतिशत रहा मतदान
जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर में 80.16 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में 78.82 प्रतिशत, नगर पंचायत राजपुर में 83.95 प्रतिशत, नगर पंचायत कुसमी में 77.72 प्रतिशत और नगर पंचायत वाड्रफनगर में 81.47 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान नगर पंचायत राजपुर में दर्ज कराया गया है। वहीं पूरे जिले का मतदान 79.85 रहा। जिसमें पुरुष 80.52, महिला 79.20 एवं अन्य 0.00 कुल मतदान का योग 79.85 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़िए………..