बीजापुर, एजेंसी। एक दिसंबर से लापता बस्तर जंक्शन नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश आज (शुक्रवार काे) उनके घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के अहाते में सेप्टिक टैंक में मिली है। उनके पत्रकार साथियों ने मुकेश के शव होने की पुष्टि की है। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है। एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की भी खबर है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे। कुछ देर के बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया। कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बस्तर के आईजी इस मामले में शुक्रवार शाम तक स्थिति के स्पष्ट होने की बात कही थी और जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक बड़े सड़क निर्माण को लेकर प्रकाशित खबर के सिलसिले में ठेकेदार ने मुकेश को बात के लिए बुलाया था। बीती रात आठ बजे के बाद ठेकेदार के भाई और मुकेश के मोबाइल बंद हो गए थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि आज उक्त ठेकेदार के अहाते में घुसकर पुलिस ने सेप्टिक के नव निर्मित हिस्से को तोड़ा तो एक शव बरामद हुआ जो कि मुकेश का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की है। पुलिस की विवेचना जारी है।
ये भी पढ़िए………
बलिया : डबल मर्डर का मुख्य आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली