बलरामपुर। छतरपुर मध्य प्रदेश के निवासी जो रामानुजगंज शहर के वार्ड क्रमांक 3 में किराएदार के रूप में रहकर मजदूरी कार्य करते थे और अपने तीन बच्चों सहित परिवार का भरण-पोषण करते थे उनकी रामानुजगंज के रिंग रोड में रविवार शाम सड़क हादसे में दु:खद मौत के बाद उनके पीड़ित परिजनों को शव मध्य प्रदेश भेजे जाने की व्यवस्था में सहयोग किया गया और सहायता के रूप में 20,000 रूपए नगद राशि पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता के द्वारा जन सहयोग से दिलाया गया। इस पहल की नगर में सराहना हो रही है।
आपको बता दें, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज रिंग रोड पर वार्ड क्रमांक तीन में रविवार शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से सड़क किनारे बैठे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो वाहन को वार्ड क्रमांक 01 में सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस इस पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर ली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने में सफल रही और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़िए……….
मंईयां सम्मान के तहत 2,500 रुपये महिलाओं के खाते में 11 को भेज दी जाएगी: झामुमो