गढ़वा। पुलिस ने गढ़वा के मझिआंव बाजार स्थित मोबाईल दुकान से 16 लाख के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में कृष्ण चौधरी और मुकेश कुमार शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर दो बोरी में भरा सीलबंद 96 मोबाईल और कांड में चोरी गये 4 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने शुक्रवार को बताया कि गत 13 नवम्बर की रात मझिआंव बाजार के मां वैष्णवी मोबाईल दुकान में वेन्टीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 16 लाख कीमत के 105 पीस स्मार्टफोन चोरी किया गया था। घटना के संबंध दुकानदार सुमित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया। मामले के खुलासा के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपितों का पता लगाने और मोबाईल की बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी किया गया।
छापेमारी के क्रम में कृष्णा कुमार चौधरी को पकड़ा गया। उसके पास से चोरी किया गया विवो कंपनी का एक मोबाईल बरामद किया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि इस घटना में उसका पत्नी का भाई मुकेश कुमार वेन्टीलेटर तोड़कर दुकान में घुसकर दो बोरी मोबाईल चोरी किया और दोनों बोरी को मुकेश चौधरी एवं बसंत चौधरी अपने बाइक में साथ लेकर गये थे। पुलिस की टीम मुकेश कुमार के घर छापेमारी कर मोबाईल से भरा हुआ एक बोरा बरामद किया। इसके बाद आरोपित मुकेश कुमार को पकड़ा गया। उसने पुलिस को बताया कि चोरी किया गया एक बोरा मोबाईल गढ़वा थाना क्षेत्र के डटमा गांव में बड़े जीजा बसंत चौधरी के घर में छिपा कर रखे हैं। पुलिस की टीम ने डटमा में बसंत चौधरी के घर पर छापेमारी कर मोबाईल से भरा हुआ बोरा बरामद किया। आरोपित बसंत चौधरी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में गढ़वा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, सुनील कुमार तिवारी, आकाश कुमार, चंदन प्रधान, आलोक कुमार, नीरज कुमार पांडे सहित अन्य शामिल थे।
ये भी पढ़िए……..
स्वस्थ हुए झारखंड के गौरव पद्मश्री मुकुंद नायक, जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार