बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 2019 बैच के आईपीएस ऑफिसर वैभव बेंकर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला। पदभार ग्रहण के बाद जिले के पत्रकारों के साथ रूबरू हुए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बलरामपुर जिला तीन स्टेट के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है। जो इंटर बॉर्डर और इंटर स्टेट समस्या है, उसमें भी समन्वय, प्रोफाइलिंग और बाकी चीजों के साथ क्राइम को कम कर पाएं, उसमें हमारी पुलिस का योगदान रहेगा।
प्रेस मीटिंग में एसपी वैभव बेंकर ने बॉर्डर के चेकपोस्ट पर कड़ाई करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आकर चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाया जाएगा। घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में दूसरे राज्य से जोड़ने वाले जिले के सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई के साथ चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिले की क्राइम ग्राफ को डाउन करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

आपको बता दें वैभव बेंकर रमणलाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के यंग और तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर हैं। वे मूलतः गुजराज राज्य के अहमदाबाद के रहने वाले है। बलरामपुर जिले के एसपी बनने से पूर्व वे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावी क्षेत्र बीजापुर जिले में बतौर एडिशनल एसपी भी रह चुके है।