हजारीबाग। भारतीय डाक विभाग की ओर से कटकमसांडी प्रखंड के गदोखर पंचायत भवन में बुधवार को डीसीडीपी के तहत डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय विश्वजीत राय एवं सहायक डाक अधीक्षक सेन्ट्रल सब डिवीजन ब्रजेश कुमार पासवान ने सयुंक्त रूप से बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल है। इसका उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक, केंद्रित सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में लाना है, जिससे पहुंच और सुविधा में सुधार होगा। डाक चौपाल ग्रामीणों और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेंगे, जिससे दूरी और पहुंच जैसी बाधाएं कम होंगी।
डाकघर में डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते है।ग्रामीण/डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम पर अधिक बोनस देता है। 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन व आधार मोबाइल अपडेशन की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघर में उपलब्ध है। सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिए जाने वाली सहायता जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, मईया योजना, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना आदि का लाभ डाकघर बचत खाता पर उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि 320 रुपये में पांच लाख, 549 रुपये में 10 लाख, 749 रुपये में 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, उपलब्ध है। दुर्घटना में मृत्यु व स्थायी विकलांगता पर पूरा भुगतान किया जाता है साथ ही साथ इलाज व बाल शिक्षा लाभ की सुविधा भी उपलब्ध है। इस बीमा का लाभ 18 से 65 वर्ष के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक उठा सकते हैं। साथ ही साथ हैल्थ इन्सुरेंस, वाहन बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है। वही गदोंखर पंचायत के मुखिया नारायण साव ने कहा की डाक विभाग गांव में घर-घर पहुंच रहा है लोगों को सुविधाए मिल रही है। लोगों को दूर जाना नहीं पड़ेगा।
बच्चों का आधार बन एवं सुधर रहा है। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री मईया योजना में जो लोगो को परेशानी हो रही थी उसको लेकर डाकघर में बहुत काम हो रहे हैं यह बहुत अच्छा प्रयास है। मौके पर डाक विभाग के डाक अधिदर्शक राजीव कश्यप, डाक सहायक उत्तम कुमार, प्रियम राज, गदोखर बीपीएम बेबी कुमारी, गदोखर सरपंच जहाँगीर, अविनाश हेमब्रोम, रीतलाल साहू, मनीष सिंह, रोहित कुमार, प्रियांशु ठाकुर, दयानंद पांडे, फूल कुमारी, अर्चना चंद्रा, अंजलि मिंज, स्वेच्छा सिंह, गायत्री देवी, कीर्ति कुमारी एवं काफी संख्या आसपास के गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…..
CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाला: छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सीबीआई की दबिश