बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधा में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप सिंह (50 वर्ष) अपने घर में अकेला था और उनके बेटे और बहू बाहर गए हुए थे इसी दौरान शुक्रवार की शाम अचानक ही कुलदीप सिंह ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक ने इतना बड़ा कदम उठाते हुए आत्महत्या क्यों किया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में रामचंद्रपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़िए……
दिल्ली के वसंत विहार में दुकान पर लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची