हजारीबाग, वर्ल्ड वाइज न्यूज। आजसू पार्टी की हज़ारीबाग जिला कमिटी की ओर से 11 जून को आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय प्रवक्ता विकास राणा के नेतृत्व में आजसू पार्टी कार्यकताओं ने हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल को शॉल उढ़ाकर एवं बुके देकर सम्म्मानित किया और जीत की बधाई दी।
हज़ारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा और आजसू पार्टी में समन्वय स्थापित कर विकास कार्य करूँगा ! हज़ारीबाग की जनता ने जो विश्वास मेरे ऊपर किया है उसपर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगा।
आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय प्रवक्ता विकास राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हज़ारीबाग को आदर्श और मॉडल लोकसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करें। हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में बहुत सारी समस्या है जिसका निराकरण करने की जरुरत है नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल हज़ारीबाग अगले पाँच वर्ष में हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में रचनात्मक विकास करेंगे।
हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल को बधाई देनेवालों में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य आनन्द सिंह, केन्द्रीय सदस्य विजय वर्मा, जितेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा की संगीता बारला, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, प्रमोद कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष आफताब आलम, नगर सचिव अविनाश कुमार, रणधीर कुमार, कटकमदाग प्रखण्ड अध्यक्ष अवध किशोर साव, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश देव, दारु प्रखण्ड अध्यक्ष राजू प्रसाद, युवा आजसू के विशाल कुमार प्रजापति, रुपेश राणा, विजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।