रायपुर। राजधानी के विधानसभा इलाके के ग्राम संकरी में कारोबारी परिवार की एक छात्रा ने 19 मई की रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बारहवीं की परीक्षा में कम नंबर आने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमेशा टॉप करने वाली वसुंधरा बारले (17 वर्ष ) को इस साल 12वीं में 63 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके बाद वह गुमशुम रहने लगी थी। पुलिस को गांव के उपसरपंच संतराम नारंग के जरिये सोमवार की देर शाम को इस घटना का पता चला। मृतका के पिता केवल दास बारले गांव में ही किराना व कपड़ा दुकान चलाते हैं। परिवार में सभी लोग शिक्षित हैं। वसुंधरा भी पढ़ाई में काफी तेज थी। उसे हमेशा 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिलते थे।इस बार उसे उम्मीद से कम नंबर मिले थे जिससे वह लगातार डिप्रेशन में थी। छात्रा की खुदकुशी से गांव में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़िए……….
हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत ईरान के राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार मशहद में गुरुवार को