रायपुर (Liquor Scam)। कांग्रेस शासनकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीमन ने आज (रविवार ) सुबह प्रदेश के 13 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। टीम ने एक साथ बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग जिले में छापा मारा है। दोनों एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीम ने बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड व अनिल टुटेजा के ठिकानों पर दबिश दी है। संयुक्त टीम ने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया है। (Liquor Scam) इसके अलावा दस्तावेजों की जांच के लिए यह टीम मुंगेली जिले में भी लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल यहां टीम की कार्रवाई जारी है।
Liquor Scam: 2161 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला
उल्लेखनीय है कि कि ईडी के प्रतिवेदन के बाद 17 जनवरी को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में एफआइआर दर्ज की थी। (Liquor Scam) एफआइआर के अनुसार 2161 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
ये भी पढ़िए……..
Jharkhand News: राज्य की तस्वीर और तकदीर बदलने के संकल्प के साथ सरकार कर रही काम: चम्पाई सोरेन