कोडरमा, अरुण सूद (Koderma News)। परिसदन सभागार कोडरमा में मंगलवार को झारखंड विधानसभा की याचिका समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता याचिका समिति सदस्य विधायक डॉ नीरा यादव ने की। बैठक में झारखंड विधानसभा रांची द्वारा प्राप्त याचिका से संबंधित मामलों का पदाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही याचिका से संबंधित सभी मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।बैठक में समिति सदस्य ने शिक्षा विभाग, राजस्व पथ एनएच, वन विभाग, डीवीसी, वाणिज्य कर विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पर्यटन विभाग समेत कई विभागों की याचिका से संबंधित समीक्षा कर मामले के निस्तारण करने को लेकर सदस्य ने पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
Koderma News: ये रहे मौजूद
बैठक में डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज,एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, निदेशक डीआरडीए गोरांग महतो, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार,डीएसओ अविनाश पुर्णेंदु, डीएमओ दारोगा राय, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार, डीईओ नयन कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे। (Koderma News)
ये भी पढ़िए…………..
Khalistani Terrorist: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के करीबी के घर पर फायरिंग