कोडरमा, अरुण सूद (Mangal Kalash Yatra)। नगर पंचायत अंतर्गत दुधीमाटी मुहल्ला में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कलश यात्रा विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज एवं कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रवाना किया एवं यज्ञ स्थल पर मत्था टेक नमन किया। वहीं सुखदेव दास जी महाराज एवं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दिया और क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति आरोग्य की कामना किया।
बताते चलें कि कलश यात्रा में 211 महिलाएं एवं श्रद्धालुओं के साथ यात्रा दूधीमाटी से कोडरमा गांधी चैक विधायक आवास होते हुए अरघौति नदी बरसोतियाबर पहुंची एवं वहां पूजन के साथ जल उठा कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचा। पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में 11 को वेदी पूजन, अग्नि स्थापना, जलाधिवाश, 12 को मंडप पूजन, अन्नाधिवाश, 13 को नगर भ्रमण, सजाधिवाश एवं अनाधिवाश, 14 को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। (Mangal Kalash Yatra) वहीं डाॅ. नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव, पवन कुमार को शुभकामनाएं दी एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि एवं सद्भावना का प्रसार होता है।
Mangal Kalash Yatra: मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर सुखदेव यादव, काशी सिंह, कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, चुरामण साव, गजाधर शर्मा, विजय सिंह, अजय सिंह, संजीव यादव, चन्दन कुमार सिंह, (Mangal Kalash Yatra) पवन कुमार, अनन्त ठाकुर, रंजीत पांडे, ओमकार पांडे, अनिल जी, सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, मोती लाल शर्मा, मनीष सिंह, सूरज यादव, अरबिंद कुमार समेत सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु गण मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…………….