धमतरी,14 सितंबर (हि.स.)।बीते दो दिनों से धमतरी जिले में रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है। यह बारिश धान फसल के लिये फायदेमंद है। लेकिन बदली छाए रहने से कीट प्रकोप बढ़ने की भी संभावना है।
धमतरी जिले में करीबन 20 दिनों तक अच्छी बारिश नहीं हो पाई थी जिसके कारण असिंचित क्षेत्रों के धान फसल पीले पड़ गए थे। जो अब बारिश होने के बाद फिर से संभल सकता है। पिछले दो दिनों से अंचल में बारिश रूक-रूक कर हो रही है, जिससे खेतों में अब पानी रूकने लगा है। पानी के अभाव में निंदाई का कार्य भी थम गया था, कई खेतों में धान की बालियां भी निकलने लगी है। ऐसे फसलों के लिये यह बारिश फायदेमंद है।
बुधवार की रात धमतरी तहसील में 39.9 मिमी, कुरूद तहसील में 67.3 मिमी, मगरलोड तहसील में 50.4 मिमी, नगरी तहसील में 32.1 मिमी, भखारा तहसील में 79.5 मिमी, कुकरेल तहसील में 55.0 मिमी, बैलरगांव तहसील में 39.5 मिमी वर्षांहुई है। एक जून 2023 से अब तक साढ़े तीन महीने में धमतरी तहसील क्षेत्र में 926.2 मिमी, कुरूद तहसील क्षेत्र में 938.3 मिमी, मगरलोड तहसील क्षेत्र में 790 मिमी, नगरी तहसील क्षेत्र 799.6 मिमी, भखारा तहसील क्षेत्र 1072.5 मिमी, कुकरेल तहसील में 789 मिमी, बेलरगांव तहसल क्षेत्र में 652.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। बारिश के आंकड़े के मुताबिक अब तक सबसे कम बारिश बेलरगांव तहसील क्षेत्र में व सबसे अधिक बारिश भखारा तहसील क्षेत्र में हुई है।धमतरी जिले में 4 प्रमुख बांध है। गंगरेल बांध में 56.31 प्रतिशत पानी भरा हुआ है, जबकि यहां से लगातार पानी की निकासी 6682 क्युसेक नहरों के लिये हो रही है। लेकिन 1936 क्युसेक पानी की आवक हो रही है। माडमसिल्ली बांध में 33.81 प्रतिशत, दुधावा बांध में 65.45 प्रतिशत, सोंढूर बांध में 65.05 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। इस बांध में भी पानी की आवक बढ़ गई है।
ये भी पढ़िए….
99 प्रतिशत बसों में है खामियां, यातायात पुलिस निभा रहे औपचारिकता