कोडरमा, अरुण सूद। रविवार को जिला होटल संघ की एक बैठक होटल शगुन में संपन्न हुई। बैठक में नई कमेटी का चुनाव किया गया।नई कमेटी में उमाशंकर प्रसाद (एमआर होटल) को अध्यक्ष तथा सुधीर कुमार (युवराज होटल) को सचिव बनाया गया। कोषाध्यक्ष शशि कुमार (पीजी विराज होटल) को बनाया गया।ये पदभार सर्व समिति से पूर्व अध्यक्ष नवनीत कुमार होटल सूर्या। सचिव मनीष सूद होटल कृष्णा इंटरनेशनल तथा कोषाध्यक्ष दिवेश भगत अप्सरा होटल तथा उपस्थित सभी सदस्य की सहमति के तहत संपन्न हुआ।
नवनिर्मित कमेटी ने यह आश्वाशन दिया कि आने वाले समय में अपना पूरा सहयोग देकर कोडरमा जिला होटल संघ को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।
मौके पर नवनीत बरनवाल, राकेश जैन, राहुल मोदी, आशीष छाबरा, अभिषेक कुमार, पल्लव बरनवाल, गौरव चौधरी, अरुण सूद, विनय सिंह, राहुल यादव, देवेश भगत उपस्थित थे।