रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी शासकीय कार्यालयों, शासकीय एवम निजी स्कूलों सहित निजी प्रतिष्ठानों में शान से तिरंगा फहराया गया। वहीं नगर में सार्वजनिक रूप से गांधी मैदान में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए नगर विकास की कार्य योजना को लेकर अपनी बात रखी।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब नगर वासियों, नगर पंचायत के पार्षद, एल्डरमैन व नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से नगर विकास की ओर अग्रसर हैं स्वच्छ एवं सुंदर रामानुजगंज बने इसके लिए हम सब कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर हमारा रामानुजगंज हमारा गौरव की भावना के साथ नगर विकास में सहभागिता देना होगा। नगर के वार्ड क्रमांक एक में सर्व समाज सामुदायिक भवन स्वीकृत होने की बात कहते हुए जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होने की बात भी कही। इस दौरान विभिन्न शासकीय विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संस्कृति कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों सहित सभी विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व जनप्रतिनिधियों के द्वारा भारत माता और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल, उमेश गहरवार, किरण संतोष गुप्ता, अशोक गोंड, ललिता प्रमोद कश्यप, विजय रावत, खुशबू कौशल जायसवाल, स्वेता सनोज दास, अनीता रमेश गुप्ता, मुकेश जायसवाल, राजेश सोनी, उषा गुप्ता सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कश्यप विधायक प्रतिनिधि विकास गुप्ता समाजसेवी सुभाष जयसवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, अशोक केशरी, सुभाष केशरी, रमेश अग्रवाल, अशोक जैन, जगदम्बा गुप्ता मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलेश केरकेट्टा सहायक राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता सहित नगरवासी एवम विद्यालय छात्र छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।