रांची: झारखंड की राजधानी रांची और रामगढ में आने वाले अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने की आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी रांची में सुबह से धूप था. जिस वजह से मौसम में गर्मी थी. दोपहर बाद से मौसम में बदलाव आया. बादल गरजने के साथ हवा भी चल रही है. आशंका जतायी जा रही है कि कुछ घंटों के भीतर बारिश हो सकती है. मौसम उमस भरा हो गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में आमजन को अलर्ट रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे उमस भरे मौसम में वज्रपात की पूरी आशंका होती है.
लोहरदगा में हुई बारिश
झारखंड में मानसून कमजोर चल रहा है. इसके बाद भी कई जिले में बारिश हुई है. रांची सहित आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई है. लोहरदगा में सर्वाधिक 62.3 मिमी बारिश हुई है. आज भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 से 18 अगस्त तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट है.
यहां इतनी हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि देश के पश्चिमी छोर से लेकर पूर्वी भाग तक कायम रहने वाला मानसून टर्फ उत्तरी भागों में केंद्रित है. इससे पिछले 24 घंटों के दौरान चाईबासा में 48.8 मिमी, जामताड़ा में 30.8 मिमी, सिमडेगा में 29.0 मिमी, पाकुड़ में 24.2 मिमी, चंद्रपुरा में 22.0 मिमी और रांची में 19.1 मिमी बारिश हुई.
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक राजधानी रांची, चाईबासा, जामताड़ा और सिमडेगा में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश बहुत तेज नहीं होगी पर उमस भरे मौसम से राहत मिल सकती है. अगले तीन दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़िए….