बलरामपुर, अनिल गुप्ता। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पचांयत कुसमी के ग्राम पंचायत चान्दों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. शशीकांत के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों के लिए क्या उपकरण की आवश्यकता है का चिन्हांकन भी किया गया साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजनों के बीच मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु जागरूक किया गया।
शिविर में समाज शिक्षा संगठन, शाखा प्रभारी लिपिक, कलस्टर के सभी सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव एवं भारी संख्या में दिव्यांगजन/वृद्धजनों के साथ अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रोजगार मेला के तहत 25 हितग्राहियों को मिला रोजगार
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले में कुल 2424 युवा स्वीकृत हैं। स्वीकृत युवओं में से कुल 2235 को बेरोजगारी भत्ता अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदाय किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को काउंसलिंग उपरांत इच्छुक प्रशिक्षण कोर्स में शासकीय प्रशिक्षण प्रदाता जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर में वर्तमान में 65 हितग्राहियों का प्रशिक्षण कोर्स मोबाइल रिपेयरिंग एवं हार्डवेयर टेक्निशियन, टैक्सी ड्राइवर तथा सोलर पंप टेििक्नशियन में प्रशिक्षण संचालित है।
बेरोगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का रोजगार/स्वरोजगार प्रदाय किए जाने हेतु वर्तमान में 28 जुलाई 2023 को जिला स्तरीय रोजगार मेला का लाइवलीहुड कॉलेज बलरामपुर में आयोजन कर नियोक्ताओं द्वार प्रथम चरण का साक्षात्कार किया गया। जिसमें कुल 92 हितग्राहियों का प्रथम चरण में चयन किया गया। चयनित 92 हितग्राहियों में से 25 हितग्राहियों को संबंधित कम्पनी/संस्था में सिक्योरिटी गार्ड हेतु चयन किया गया है। 26 जुलाई 2023 को पुनः जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें नियोक्ताओं द्वार कुल 55 हितग्राहियों को प्रथम चरण का साक्षात्कार में चयन किया गया।
जिले के सभी मतदान केंद्रों में 02 अगस्त से जोड़े जाएंगे नए मतदाताओं के नाम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियूस एक्का के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को देखते हुए तहसीलवार बूथ लेवल अधिकारियों तथा निर्वाचन दायित्व संभाल रहे अधिकारियों की समीक्षा बैठक की तिथि निर्धारित की गई है, जिसके अनुक्रम में आज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने विधानसभा सामरी के तहसील कुसमी, सामरी, चांदो के 95 मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों की आवश्यक समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में उन्होंने आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक मतदान केंद्रों में 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा तथा छूटे हुए मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, जिसके तहत विधानसभा सामरी में एक नए मतदान केंद्र की स्थापना की गई है साथ ही कई मतदान केंद्रों के भवन जर्जर अथवा छोटे होने के कारण बदले गए हैं। इस हेतु मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा, साथ ही नए मतदान केन्द्र भवनों की जानकारी का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों तथा मतदाता सूची के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। किसी भी मतदान केंद्र में कोई पात्र व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत होने से न छूटे इस उद्देश्य के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य करना है।
दिव्यांग एवं 80 वर्ष आयु से अधिक उम्र के मतदाताओं का करें सत्यापन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एक्का ने प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारियों को उनके मतदान क्षेत्र के दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ मतदाताओं का सत्यापन अत्यंत आवश्यक है, ताकि मतदान दिवस को दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष आयु से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए सुविधा प्रदान किया जा सके। उन्होंने मतदाता सूची में पूर्व पंजीकृत मतदाताओं का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए, ताकि यदि कोई दिव्यांग मतदाता सामान्य मतदाता के रूप में पंजीकृत हो तो फॉर्म 8 भरकर दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हांकन किया जा सके। इसी प्रकार किसी मतदाता की उम्र यदि गलत है तो सुधार कर दस्तावेज के आधार पर सही उम्र अंकित किया जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील कुसमी क्षेत्र के पीवीटीजी मतदाताओं का पुनः सत्यापन के निर्देश दिए, ताकि जिले का कोई भी पीवीटीजी पहाड़ी कोरवा मतदाता के रूप में पंजीकृत होने से न छूटे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने समीक्षा बैठक में उपस्थित शासकीय महाविद्यालय कुसमी के प्राचार्य तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं व मतदात सूची में नाम जोड़वाने से छूटे हुए छात्र-छात्राओं का नाम अनिवार्य पंजीकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ तथा विकासखण्ड अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर को पोस्ट ऑफिस जाकर मतदाताओं को वितरण हेतु रखे गए ईपिक कार्ड की जानकरी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों को कहा कि आगामी निर्वाचन अब नजदीक पहुंच रहा है इसलिए आप सभी निर्वाचन के दायित्वों को सक्रियता के साथ निभाएं उन्होंने अविहित अधिकारी के नियुक्ति एवं प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय-समय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्वीप गतिविधियों के आयोजन को कहा।
समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कुसमी चेतन साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
मेडिकल बोर्ड की बैठक स्थगित
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 28 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी मेडिकल बोर्ड की बैठक की सूचना पृथक से दी जावेगी।
ये भी पढ़िए…
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न