रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: रामानुजगंज थाना क्षेत्र में बीते 9 जुलाई की शाम सब्जी खरीद रही महिला शोभा देवी के गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र को कोई अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गए. पीड़िता ने घटना की शिकायत रामानुजगंज थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी सरगुजा और जशपुर जिले के सरहदी क्षेत्रों के हाट बाजार में भी पुलिस ने पतासाजी किया गया.
साप्ताहिक बाजार में घूम-घूमकर करते थे चोरी
पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजार में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे और ज्वेलरी की दुकानों में जाकर चोरी किए गए चैन और मंगलसूत्र को बेच दिया करते थे. सभी आरोपी बलरामपुर जिले के कुसमी, जशपुर और अंबिकापुर के रहने वाले हैं.
ज्वेलरी शॉप में बेचते थे चोरी का सामान
चोरी किए हुए सामानों को अंबिकापुर के चंदन ज्वेलरी शॉप में ले जाकर बेच दिया करते थे. जब पुलिस की टीम ने ज्वेलरी शॉप के संचालक चंदन सोनी से पुछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि पिछले छह महीने से यह लोग चंदन सोनी के ज्वेलरी शॉप में सोने के मंगलसूत्र चैन लेकर आते हैं और बेचते हैं. ज्वेलरी शॉप के संचालक ने स्वीकार किया कि वह चोरी के सामान खरीदते हैं.
आरोपियों को भेजा गया जेल
साप्ताहिक बाजार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आठ आरोपी जिनमें छह महिला और दो पुरुष के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 411 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी बालकुमारी गिरी, ममता गिरी, अनिता गिरी, बाराती गिरी और मिनी गिरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़िए….