कोडरमा, अरुण सूद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित होते ही एक बार फिर कोडरमा जिला में उपायुक्त कोडरमा द्वारा संचालित प्रोजेक्ट रेल व प्रोजेक्ट इंपैक्ट का असर दिखा है। आठवीं बोर्ड के रिजल्ट में कोडरमा जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से जिले में लगातार प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट के जरिए साप्ताहिक टेस्ट लिया जा रहा है और बच्चों की तैयारी को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप कोडरमा जिले ने 8वीं के रिजल्ट में पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
इधर सफल छात्र-छात्राओं ने बेहतर परिणाम के पीछे सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। बता दें कि आठवीं बोर्ड में कुल 15510 बच्चे में से 15186 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से कुल 14920 बच्चे पास हुए। कोडरमा जिला 98.25 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है।
ये भी पढ़िए….