रामनुजगंज, अनिल गुप्ता। बुधवार को बलरामपुर जिले के रामनुजगंज तहसील के ग्रामिण छेत्र ग्राम पंचायत चाकी में महिको प्राइवेट कंपनी लिमिटेड ने किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया जैसा कि आप सभी को पता है की आज की दुनिया मे हाइब्रिड किस्म की बीज पूरे छेत्र में लगाया जाता है ठीक उसी प्रकार महिको प्राइवेट कंपनी लिमिटेड भी किसानों की आय को दोगुना करने में अपना पूरे भारत के कई राज्यों में अपना पैर पसार रहा है उसी प्रकार किसान मिलन समारोह में महिको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी रीजनल बिजनेस मैनेजर बिनीत कुमार पाण्डे ने किसान मिलन समारोह सभा का सम्बोधन किये और किसानों को अपना महिको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में बिसेसता एवं गुणवता बताये की महिको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के धान इस छेत्र में रोगों के प्रति सहनसील एवं समृद्ध है । इस बीच छेत्र के विक्रेता बंधू भी उपस्थित रहे
महिको प्राइवेट लिमिटिड कंपनी के वेरायटी निम्न प्रकार के है
* M R P 5632 95 से 100 दिन
* नवतेज 95 से 100 दिन
* उपज 120 दिन
* M R P 5570 120 दिन
* महिको मोटा 130 दिन
* धननजय गोल्ड 130 दीन।
आज की किसान मिलान समारोह में महिको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ट्रेटी बिजनेस मैनेजर अजय कुमार पाण्डे और किसान एडवाईजर शिवशंकर रवि, सुनील कुमार, गौरीशंकर प्रजापति, तापस मिस्त्री और आस पास इस छेत्र के सैकड़ो की संख्या में लगभग 150 किसान उपस्थित रहे ।
किसान मिलन समारोह में उपस्थित सभी किसानों को महिको कंपनी के पेन एव चाभी गुच्छा और खाना पीना खिलाकर किसानों आत्मसम्मान किया गया।