रामानुजगंज: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के मनोज प्रजापति एवं पीयूष ठाकुर के नेतृत्व में नगर के पत्रकारों को पेन देकर सम्मानित करते हुए उन्हें अपनी लेखनी की धार जनहित में हमेशा बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के आशीष सिंह ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 30 मई 1826 को हुई थी। सिंह ने कहा कि लगभग 2 शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालिक हिंदुस्तान में दूर-दूर तक मात्र अंग्रेजी भाषी गुरु एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे तब देश की राजधानी कोलकाता में कानपुर के रहने वाले वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी थी।
नगर के पत्रकारों के द्वारा हो रहा जनहित में कार्य : आकाश तिवारी
आकाश तिवारी ने नगर के सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता बहुत ही समृद्ध हुई है। भारत की मातृभाषा हिंदी 30 मई 1826 को हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई। तिवारी ने कहा कि नगर के पत्रकारों के द्वारा हमेशा से जनहित में कार्य किया जा रहा है आज उन्हें सम्मानित कर कर संस्था भी सम्मानित महसूस कर रहा है।
इस दौरान बिनोद गुप्ता, अनिल गुप्ता, यशपाल दुबे, विकास दुबे, मणि पासवान, विकाश अग्रवाल, मितेश केसरी, सुनील ठाकुर, मनोज तिवारी, उज्जवल तिवारी, पीयूष गुप्ता, नंदू कुशवाहा, पंकज गुप्ता, विक्रांत मालाकार, देवव्रत राय, सहित नगर के अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए…..
Jharkhand: जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स रिजल्ट बस कुछ देर में