रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह के बेटे की शादी 10 मई को है। राज्य के सीएम विधायक के बेटे की शादी में शरीक होंगे। जिसको लेकर कलेक्टर एसपी सहित कई अधिकारी रविवार को रामानुजगंज पहुंचे। यहां पहुंचकर सभी पहले 12वीं बटालियन गए जहां पर हेलीपैड का निरीक्षण किया। यहीं पर सीएम का हेलीकॉपेट 10 मई को लैंड होगा।
सीएम के आगमन पर प्रशासन अलर्ट
सीएम भूपेश इसके बाद विधायक बृहस्पति सिंह के निवास स्थान पहुचेंगे। जहां पर उनके पुत्र और पुत्रवधू को बधाई देंगे। सीएम के आगमन को लेक्ट जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में हलचल देखने को मिल रहा है। कलेक्टर, एसपी एवं आला अधिकारियों ने टेंट पंडाल तक का निरक्षण किया 10 मई को विधायक के बेटे की शादी का कार्यक्रम के बाद अंतिम कार्यक्रम आशीर्वाद का कार्यक्रम हैं और विधायक के काफी सारे समर्थक भी इस दौरान यहां मौजूद रहेंगे साथ ही सभी लोग सीएम से मिलना चाहेंगे। जिसे लेकर प्रशासनिक अमला पार्किंग व्यवस्था से लेकर लोगों के आने जाने पर किसी तरह का कोई अव्यवस्था न हो इस लिए सीएम सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्था का जायजा लिया है।
ये भी पढ़िए….