रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे सोमवार को घोषित हो गई है. इन नतीजों में बलरामपुर के बेटे बेटियों ने कीर्तिमान रचा है. रामानुजगंज के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का परिणाम जिले में बेहतर रहा है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 12वीं के छात्र विष्णु गुप्ता ने 95.02 अंक हासिल करते हुए जिले में टॉप किया है. वहीं 10वीं की छात्र सौम्या पाण्डेय ने 94.83 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरी टोपर बनी है. विष्णु गुप्ता और सौम्या पाण्डेय महज कुछ अंकों के लिए छत्तीसगढ़ टॉप तेन की लिस्ट में जगह बनाने से चुक गई.
रामानुजगंज आत्मानंद का परिणाम जिले में बेहतर रहा
सीजीबीएससी की 12वीं बोर्ड परीक्षा में रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र विष्णु गुप्ता ने कॉमर्स संकाय से टॉप किया है. छात्र विष्णु गुप्ता ने पूरी मेहनत जरूर की लेकिन महज दो अंकों के लिए छत्तीसगढ़ टॉप तेन की लिस्ट में जगह बनाने में चुक गए. उधर दसवीं बोर्ड में सौम्या पाण्डेय ने कुल 600 अंक में 569 अंक मिले है. वह बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए जिले की टॉपर बनी है. सौम्य पाण्डेय ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और माता पिता को दिया है.
बेहतर परिणाम लाने पर लोगों ने दी बधाई
बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने पर दोनों छात्र छात्राओं को लोगों ने बधाई दी है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल हरिओम गुप्ता ने दोनों होनहार विद्यार्थियों को बधाई दी. यहां आत्मानंद स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. आत्मानंद स्कूल के 9 छात्र एवं छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए है.
ये भी पढ़िए….