बीजापुर। छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबल जवानों ने अबतक 03 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मौके पर कई बड़े नक्सली मौजूद हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को पीडिया के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसमें हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव सहित बड़े कैडर्स के नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेड, डीव्हीसीएम एवं एसीएम कैडर के बड़े नक्सली लीडरों के शामिल होने की जानकारी थी।
इस जानकारी पर तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के सुरक्षा बल संयुक्त अभियान पर निकले और शुक्रवार सुबह पीडिया के जंगल में मुठभेड़ के बीच अब तक तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है। नक्सली इस इलाके में बुरी तरह से फंसे हुए हैं और इनमें से कुछ नक्सली गोली लगने से घायल भी हैं।
ये भी पढ़िए…..
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत