
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम विजयनगर बड़का भाला में रविवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव महुआ के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान रंजित मरकाम (18 वर्ष) के रूप में की गई है।
खेत जाते युवक की नजर पड़ी शव पर
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे गांव का ही एक युवक खेत की ओर पानी देने जा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर सरपंच के घर के पास स्थित अटल चौक के समीप महुआ के पेड़ पर पड़ी, जहां एक शव लटका हुआ था। यह दृश्य देखते ही वह घबरा गया और तत्काल ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही विजयनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की गई और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि, रंजित मरकाम को घटना से ठीक एक दिन पहले तक गांव में सामान्य रूप से घूमते देखा गया था। ऐसे में आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह फिलहाल रहस्य बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। युवक की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं।
ये भी पढ़िए………….
गरियाबंद ऑर्केस्ट्रा विवाद: मंच पर आपत्तिजनक प्रदर्शन का आरोप, SDM हटाए गए, 14 आयोजक गिरफ्तार
