
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को हत्या की आशंका और गहरी हुई, तो गुस्साए लोगों ने शव को जिला परिषद चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। न्याय, मुआवजा और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों तक हजारीबाग की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही।
मिली जानकारी के अनुसार, दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी स्थान के समीप एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद दारू थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने बिट्टू कुमार का शव जिला परिषद चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का साफ आरोप है कि बिट्टू कुमार की हत्या की गई है और पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
मृतक के चाचा रूपलाल प्रसाद ने अशोक कुमार नामक व्यक्ति पर सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिट्टू कुमार की मौत सामान्य नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश का परिणाम है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
जाम से थमा शहर, स्कूली बच्चे बेहाल
जिला परिषद चौक के जाम होते ही हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो गई। पुराना समाहरणालय, तकिया मजार, डीवीसी, पीटीसी, कोर्ट रोड, बुढ़वा महादेव और अन्नदा चौक समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए।
इसी दौरान अपराह्न करीब तीन बजे स्कूलों की छुट्टी होने से स्थिति और भयावह हो गई। स्कूल बसें जाम में फंसी रहीं, कई अभिभावक अपने बच्चों तक नहीं पहुंच सके। बच्चे भूख-प्यास से परेशान नजर आए। लोग जिधर भी जाने की कोशिश कर रहे थे, उधर जाम में फंस जा रहे थे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने के बाद काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका।
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी और परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। परिजनों ने साफ कहा है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने जल्द ही मामले का खुलासा करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़िए………….
फायरिंग की कोशिश में राहुल दुबे गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एके-47 रायफल सहित अन्य चीजें बरामद
