कोडरमा, (हि. स.)। कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किशोर मिश्रा (45) के रूप में हुई है। वह ग्राम बेंगाबाद, गिरिडीह का रहने वाला था।
बताया जाता है कि युवक लोकाई में किसी के यहां काम करता था। गुरुवार रात सामान लाने रोड पार करने के दौरान अचानक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीण कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ये भी पढ़िए……
Jharkhand: हाई कोर्ट के न्यायाधीश के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत