बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिला सहित पूरे संभाग के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विधायक के प्रयास पर मुख्यमंत्री ने सौगात दिया है। मिली जानकारी के अनुसार किस्मत कॉलेज कमलपुर तहसील रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज में लॉ कालेज एवं फार्मेसी कॉलेज इसी सत्र में खुलने जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह थी कि रायपुर के बाद नगर रामानुजगंज में बीएससी एलएलबी के 120 पद बीसीसीआई के अनुसार बीएससी एलएलबी 120 पद बीकॉम एलएलबी के 120 एवं बीबी एलएलबी के 120 पद साथ ही साथ 3 वर्षीय एलएलबी के 120 पद अगले सत्र में चालू किए जाएंगे। इसी प्रकार कुल 720 पद युवाओं के उत्तम शिक्षा के लिए सुकृति प्रदान की गई है और यह अगले सत्र में प्रारंभ किया जाएगा।
इसके लिए आधुनिक तकनीक से भवन का निर्माण भी किया जा रहा है और वह लगभग बनकर तैयार है। अब उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले के विद्यार्थियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हमारे नगर के समीप जबलपुर में उपलब्ध रहेगी। विधायक बृहस्पति सिंह के प्रयास से जिले को मिलेगा बेहतर विकास। जिन छात्र छात्राओं को फार्मेसी की शिक्षा के लिए अनावश्यक खर्च कर अंबिकापुर, बिलासपुर एवं रायपुर जाना पड़ता था आज वहीं शिक्षा हमारे नगर के समीप कमलपुर में उपलब्ध रहेगी।