रांची। झारखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता सोमवार को खत्म हो गयी है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता समाप्त करने की सोमवार को घोषणा कर दी है। इस संदर्भ में सभी कैबिनेट सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लेटर जारी कर दिया गया है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू था। ऐसे में कोई नया काम नहीं हो रहा। अब सभी काम हो सकेंगे।
झारखंड में चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के तहत 200 करोड़ से अधिक मूल्य के कैश, नशीली पदार्थ और लीकर जब्त की गयी थी। वहीं, एमसीसी के मामले में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज किये गये हैं।
ये भी पढ़िए……….
संभल विवाद: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, पत्थरबाजों को चिह्नित कर व्यापक स्तर पर कार्रवाई