हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) हजारीबाग को नववर्ष में कई नई सौगात मिल सकती है. इसकी उम्मीद जगाई वीसी प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव ने. वह बुधवार को विभावि सम्मेलन कक्ष में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. नववर्ष मिलन समारोह में उन्होंने बताया कि विभावि में कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजनाएं है. इनमें डेटा साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और मिनरोलॉजी आदि प्रमुख हैं. साइबर डिफेंस कोर्स की पढ़ाई भी शुरू होगी. फैशन डिजाइनिंग के लिए भी विभावि प्रशासन योजना बना रहा है. इन सभी विषयों की पढ़ाई के लिए विभावि 62 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की तैयारी में है. करीब 386 करोड़ की योजना का प्रस्ताव है. जब तक शिक्षकों की बहाली नहीं हो जाती, तब तक टॉपर्स स्टूडेंट्स को यहां पढ़ाने का मौका दिया जा रहा है. साथ ही पीजी में तीन क्षेत्रीय भाषाओं खोरठा, संथाली और कुड़ूमाली की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए स्टूडेंट वेलफेयर फंड होगा. इसके लिए कमेटी बना दी गई है और बायलॉज तैयार किया जा रहा है. 250 बेड वाला छात्राओं का छात्रावास भी तैयार है. जिम और बॉस्केटबॉल कोर्ट भी बन चुका है. क्रिकेट ग्राउंड में 16 जनवरी से खेल शुरू होने जा रहा है. विभावि में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की तैरूारी चल रही है.
वीसी ने कहा कि पिछले वर्ष भी काफी उपलब्धियां रहीं. इस साल भी विभावि दो कदम और आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 से 2011 तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने के लिए डिजिटलाइजेशन का काम चल रहा है. वीसी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया गया है. विभावि में छात्राओं के आने-जाने के लिए पहले नि:शुल्क एक ई-रिक्शा थी, उसे बढ़ाकर तीन टोटो कर दिया जा रहा है. बस सेवा दी जा रही है. यहां पिछले वर्ष दीक्षांत समारोह हुए. सीनेट की बैठक, यूथ फेस्टेवल, एनईपी, एआईए एमएल कोर्स आदि उपलब्धियों में शुमार हैं. यहां सत्र नियमित कर दिया गया है. यहां 200 से अधिक वेकेंसीज हैं और उस पर बहाली के लिए सरकार को कई बार पत्राचार किया जा चुका है. 23 लाख का पैकेज लेकर यहां के विद्यार्थी ने विभावि का नाम भी रोशन किया है. इंजीनियरिंग समेत विभिन्न विभागों के प्लेसमेंट भी बेहतर हैं. पूरा कैंपस वाई-फाई की सुविधा से जुड़ा हुआ है. प्रेस वार्ता में विभावि के वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ मिथिलेश कुमार और रजिस्ट्रार डॉ बीके गुप्ता, पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए…
दिल्ली में सुरक्षित नहीं बेटियां, दोस्ती तोड़ने पर नाराज युवक ने गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा