रांची : रांची में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के पास जमीन विवाद में यह हत्या हुई है। हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। दुकानों को भी बंद करा दिया गया।
100 मीटर दूर से बाइक पर सवार अपराधियों ने चलाई गोली
बुधवार को एदलहातू टीओपी से 100 मीटर की दूरी ही अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन राम (35) को गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल धवन राम को रिम्स लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। जमीन कारोबारी एदलहातू बरपेड़ के पास का रहनेवाला बताया जा रहा है। जमीन कारोबारी को दो गोली मारी गयी है। एक गोली सीधे सीने में जा लगी जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है। पुलिस ने घटनास्थल से चार गोलियां बरामद की है। घटनास्थल पर मौजूद भोला सिंह और गांधी नाम के दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक की मां कालो देवी ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह शाम को पांच बजे घर से निकला था, छह बजे उसे उसकी भाभी ने फोन भी किया था. तब उसने कहा था कि वह घर लौट रहा है।
कालू लामा गिरोह के हाथ की आशंका, पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे पुरानी रंजिश जिसमें जमीन से जुड़ा विवाद है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धवन राम घटनास्थल पर कुछ लोगों के साथ मिलकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे, जिसमें से एक युवक बाइक स्टार्ट कर रखा था। बाइक से उतरे एक युवक ने कमर से पिस्टल निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस हत्याकांड में कालू लामा गिरोह का हाथ है। धवन से जमीन कारोबारी के एवज में रंगदारी मांगी गयी थी। इस पूरे मामले में सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी इलाके में मौजूद सीसीटीवी की जांच कर रही है।