गढ़वा। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदरमाना बाजार में सोमवार को एक ग्रॉसरी की दुकान में आग लग गई। इस भीषण आग में दुकानदार समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए का मुआवजा राशि का ऐलान किया गया है। झारखंड के सीएम और राज्यपाल ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है।
गढ़वा जिले के एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदरमाना बाजार के वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने एक ग्रॉसरी शॉप में दुकानदार अपनी दुकान के आगे पटाखे रखकर बेच रहे थे। उसी दौरान दो बच्चे आए और पटाखा खरीदकर उसकी चेकिंग करने लगे। इसी दौरान पटाखे की लौ से दुकान के बाहर रखे पटाखे और एक बाइक पर आग लग गई।
आगे उन्होंने बताया दुकान में कुश गुप्ता 48 वर्ष (दुकानदार), सुशीला केरकेट्टा 14 वर्ष बूढ़ा परास निवासी (दुकान सहायिका), अजीत केशरी 35 वर्ष भंडरिया निवासी (ग्राहक) पहले से मौजूद थे। बाहर रखे पटाखे में आग लगने के बाद अपने आप को बचाने के दौरान दोनों बच्चे समेत पांचों ने दुकान में घुसकर अंदर से शटर डाउन कर लिए। आग दुकान के अंदर रखे भूसे, सुखी मिर्च के बोरे और मसाले में लग गई। फंसे लोगों को बाहर निकलने को नहीं मिला। दुकान में वेंटिलेशन नहीं होने के कारण धुएं से बेहोश हो गए।
जेसीबी से तोड़ा गया दुकान
उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगों को जैसे ही अंदर फंसे लोगों की सूचना मिली तो उन्होंने गोदरमाना पिकेट और रंका थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रामानुजगंज थाने के पुलिस की मदद से फायर ब्रिगेड की सहायता ली और जेसीबी की माध्यम से दुकान को तोड़कर सभी बेहोश पड़े लोगों को बाहर निकाला गया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पीएम के बाद परिजनों को सौंप गया शव
इधर सभी लोगों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय और एसडीएम संजय कुमार पांडेय और रामानुजगंज पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपए का मुआवजा: एसडीएम
रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने बताया कि डीसी साहब के निर्देश पर जांच टीम गठित हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का प्रावधान है। तत्कालीन एक लाख रुपए सहायता राशि खाते में दी जाएगी। यह घटना गढ़वा जिले में दोबारा न घटे इसके लिए सभी पटाखा दुकानदारों की जांच होगी। जांच में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों की ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। इसमें कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु (सर्वोच्च देवता) दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि गढ़वा जिले के रंका थाना के अंतर्गत गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों के मृत्यु की दुखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।
मरांडी ने कहा है कि जिला प्रशासन पीड़ित परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराए एवं पटाखा दुकानों को खुले स्थानों पर सभी मानकों के अनुरूप संचालित करने का दिशानिर्देश जारी करे।
ये भी पढ़िए……
गोदरमाना के एक दुकान में लगी आग, पांच लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस