लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षाफल का इंतजार समाप्त। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से सम्बन्ध राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान पंजीकृत और इस बार आयोजित हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल की घोषणा आज यानि मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर एक्टिव लिंक से चेक कर सकते हैं।
UPSMP के सचिव ने स्टूडेंट्स को दी बधाई
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुल्क ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी – “यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।अपेक्षानुरूप प्रदर्शन न कर पाने वाले परीक्षार्थियों को भी शुभाशीर्वाद कि इस वर्ष के परीक्षा परिणाम आप के लिए शुभ हो और भविष्य में आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”
परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अब काम कर रही है। दोनों कक्षाओं के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड इंटर में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
महोबा के शुभ छापरा – 97.80 फीसदी अंक, पीलीभीत के सौरभ गंगवार – 97.20 फीसदी अंक, इटावा की अनामिका – 97.20 फीसदी अंक, फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय – 97 फीसदी अंक, फतेहपुर की खुशी – 97.00 फीसदी अंक, सिद्धार्थनगर की सुप्रिया – 97 फीसदी अंक, इटावा के शिव – 96.80 फीसदी अंक, कन्नौज के पीयूष तोमर – 96.80 फीसदी अंक, प्रयागराज की सुबाषना – 96.80 फीसदी अंक, फतेहपुर के बिक्रम सिंह – 96.80 फीसदी अंक।
क्या कहते हैं यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट के आकड़े
10वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल का कुल पास प्रतिशत 89.78 रहा है जिसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34 रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 प्रतिशत रहा है।
100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले
100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया गया। इस बार पहली बार 100 प्रतिशत रिजल्ट जारी किया गया। किसी भी विद्यार्थी का रिजल्ट नहीं रोका गया।
हाईस्कूल टॉप टेन लिस्ट
प्रियांशी सोनी-590 अंक, कुशाग्र पांडेय-587 अंक, मिश्कत नूर-587 अंक, कृष्णा झाा-586 अंक, अर्पित गंगवार-586 अंक, श्रेयांशी सिंह-586 अंक, आंशिक दुबे-585 अंक, सक्षम तिवारी-585 अंक, पियूष सिंह-585 अंक।
यहां देखे अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 नया लिंक-1
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 नया लिंक-2
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 नया लिंक-1
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 नया लिंक-2
ये भी पढ़िए…
Jharkhand: विधायक सीपी सिंह को आया अश्लील कॉल, प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी