हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में सत्र 2020-23 यूजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है. इस आशय की सूचना विभावि के परीक्षा नियंत्रक गौरीशंकर तिवारी ने कुलपति के आदेश से जारी किया है. यह परीक्षा आठ दिसंबर को पहली पाली में होनेवाली थी. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को पहली पाली में होगी.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं क्रियान्वयन विषय पर संगोष्ठी में विभावि की सशक्त भागीदारी
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समन्वयक डॉ इंद्रजीत कुमार ने रांची में आयोजित संगोष्ठी में एनईपी 2020 अपने विश्वविद्यालय में किस प्रकार से लागू किया गया, इसकी विस्तार से जानकारी दी.
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस ने की. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव के नेतृत्व में डॉ इंद्रजीत कुमार और यूसेट के प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा ने संगोष्ठी में अपनी भागीदारी निभाई.
डॉ इंद्रजीत कुमार ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सफलतापूर्वक कैसे लागू किया गया, इसके बारे में क्रमबद्ध रूप से विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सभी वैधानिक नियमों का पालन किया गया. संगोष्ठी में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की इस सफलता की सराहना की गई.